बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरुण सिन्हा का RJD पर तंज, कहा- गलत आचरण का बन गया था प्रतीक, इसीलिए जनता ने नकारा - Tej Pratap Yadav

महागठबंधन की हार पर अरुण सिन्हा ने राजद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी बिहार में भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और गलत आचरण का प्रतीक बन गया था.

अरुण सिन्हा

By

Published : May 29, 2019, 7:07 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने राजद पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिहार में राजद गलत आचरण का प्रतीक बन गया था. इसको लेकर जनता ने इस चुनाव में राजद को नकार दिया है.

अरुण सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी का गठन किया. वह भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और गलत आचरण का प्रतीक बिहार में बन गया था. तेजस्वी और तेजप्रताप उसी गलत आचरण की राजनीतिज उपज हैं. जनता ने इन्हें पूरी तरह से नकार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लालू परिवार में कौन किसको क्या बोलता है उस पर कुछ नहीं कहना है.

बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा का बयान

महागठबंधन की भी हुई थी बैठक
बता दें कि इससे पहले महागठबंधन की तरफ से एक बैठक की गई थी. जिसमें महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहे. हालांकि कांग्रेस की ओर से कोई भी शामिल नहीं हुआ था. कल राजद के संसदीय दल की बैठक हुई थी. इस बैठक में तेज प्रताप यादव नहीं पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने पत्र लिखखर अपनी बात रख दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details