पटना:बिहार आर्ट थियेटर में प्रेम नाथ खन्ना स्मृति आदि शक्ति तीन दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन किया गया. कला जागरण द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नाट्य उत्सव के पहले दिन आज प्रसिद्ध लेखिका ममता मेहरोत्रा की नाटक जुर्म का मंचन किया गया.
कलाकारों ने किया 'जुर्म' का मंचन
गुंजन कुमार के निर्देशन में रंग गुरुकुल के कलाकारों ने नाटक जुर्म का मंचन किया. जुर्म नाटक में दिखाया गया है कि अपनी व्यथा कहकर मन के बोझ को कम करने की परंपरा बहुत पुरानी है. साथ ही ईश्वर के सामने अपने गुनाह कबूल करने पर अपने को अपराध के बोध से मुक्त करना के परंपरा भी पुरानी है.