बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुण्यार्क कला निकेतन के कलाकारों ने लोगों को किया जागरूक, कहा- Lockdown का करें पालन - पुण्यार्क कला निकेतन के कलाकारों ने किया जागरूक

बाढ़ में पुण्यार्क कला निकेतन केे कलाकारों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन करने को लेकर लोगों को जागरूक किया.

patna
patna

By

Published : May 5, 2020, 11:25 PM IST

बाढ़: पंडारक में पुण्यार्क कला निकेतन के कलाकारों ने लॉकडाउन का पालन करने को लेकर लोगों को जागरूक किया. बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की संख्या को देखते हुए कलाकारों ने विजय आनंद के निर्देशन में नाटक किया. इस दौरान ब्लू आनंद के साज-सज्जा से कलाकारों ने कोरोना वायरस का रूप धारण किया. राजेश कुमार ने अपने भाव-भंगिमा से लोगों को जागरूक किया. वहीं अभिषेक आनंद, अक्षय कुमार और उमेश कुमार ने संवाद संप्रेषित कर पश्चिमी पंडारक के एनएच 31 और गली-मोहल्ले में घूमकर लोगों को जागरूक किया.

सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील
बता दें कोरोना बने राजेश कुमार ने इससे पहले यमराज बनकर यह जागरूकता अभियान पूर्वी पंडारक में भी चलाया था. इस दौरान अभिषेक आनंद, अक्षय कुमार और ब्लू आनंद भी उनके साथ मौजूद थे. इसे लोगों ने काफी सराहा था और इनकी कही बातों को सुनकर काफी प्रभावित हुए थे. कोरोना बने राजेश कुमार और धीरज कुमार ने लोगों को सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की.

कोरोना का रुप धारण कर लोगों को किया जागरूक

लोगों को किया जागरूक
राजेश कुमार ने कहा कि मास्क, सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी ही कोरोना से बचने का उपाय है. इसलिए सरकार की मानो और घर में ही बैठो रहो. इस महामारी से अनजान व्यक्ति को नये ढंग से समझाने के लिए पुण्यार्क कला निकेतन के कलाकारों ने सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों का ध्यान आकर्षित किया. साथ ही कोरोना की गंभीरता के प्रति लोगों को जागरूक किया. राजेश कुमार और उनके साथी कलाकार ने बताया कि उन्हें इसकी प्रेरणा पश्चिमी पंडारक की सरपंच सुनैना सिंह से मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details