बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गीत गाकर शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित कर रहे कलाकार, गांव-गांव जाकर लोगों को करते हैं जागरूक - बिहार में स्वच्छता संकल्प दिवस

यह कलाकारों की टीम सुदूर गांवों में जाकर लोगों के बीच नुक्कड़ नाटक और क्षेत्रीय भाषा में गीत गाकर शौचालय निर्माण को लेकर प्रेरित करती है. साथ ही लोगों को स्वच्छता के बारे में समझाती है.

शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित कर रहे कलाकार

By

Published : Nov 19, 2019, 1:44 PM IST

पटना:विश्व शौचालय दिवस को लेकर बिहार में स्वच्छता संकल्प दिवस मनाया जा रहा है. लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है. ग्रामीण विकास विभाग ने कलाकारों की एक टीम बनाई है, जो लोगों को गीत गाकर शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करती है.


गीत गाकर लोगों को करती है प्रेरित
यह कलाकारों की टीम सुदूर देहातों में गांव में जाकर लोगों के बीच नुक्कड़ नाटक और क्षेत्रीय भाषा में गीत गाकर शौचालय निर्माण को लेकर प्रेरित करती है. साथ ही लोगों को स्वच्छता के बारे में समझाती है.

पेश है रिपोर्ट

गांव-गांव जाकर लोगों को करते हैं जागरूक
लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत बिहार में ज्यादा से ज्यादा शौचालय बने और ज्यादा से ज्यादा लोग खुले में शौच से मुक्त हो, इसको लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना भी जरूरी है. यह कलाकार गांव-गांव जाकर गंवई अंदाज में लोगों में जागरूकता फैलाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details