पटना: कला को भारतीय संस्कृति की धरोहर संजोय जाती है. लेकिन जब कला बिकाऊ होने लगे तो कला का अस्तित्व खतरे में पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ मामला पटना में प्रेस वार्ता के दौरान कलाकारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में नकली कलाकार कर रहे हैं. कलाकार शराब पार्टी और के साथ देह व्यापार का काम कर रहे हैं.
देह व्यापार का खुलासा
जिले में आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कला के आड़ में हो रहे देह व्यापार का खुलासा किया है.
बिहार में कला के नाम पर जो देह व्यापार हो रहा है, वह निंदनीय है. इससे हमारी कला और हम कलाकारों को बदनाम किया जा रहा है. जिसके कारण हम कलाकारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को कलाकार के ऊपर से भरोसा उठ जाएगा.-अमित भारती, एसोसिएशन के अध्यक्ष
अच्छे कलाकारों पर लग रहा दाग
अमित भारतीय ने आरोप लगाया कि बंगाल से कुछ लड़कियां पटना के रहीस इलाके में पहुंचकर शराब पार्टी के साथ होटल में देह व्यापार का भी काम कर रही है. ये लड़कियां अपने आप को कलाकार बताती हैं. लेकिन वास्तव में जो कलाकार हैं उन्हें भी लोग गंदी निगाहों से देखते हैं. बाहर से जो भी तथाकथित कलाकार बिहार में कार्यक्रम करने आते हैं उनके लिए कार्यक्रम एक बहाना होता है. वह कला प्रदर्शन के नाम पर अपने देह व्यापार कर धंधा चलाते है और कला के नाम पर मोटी रकम वसूल ले जाते है.
वेलफेयर एसोसिएशन के कलाकार. इसे भी पढ़ें:हाल-ए-हाईवे: 5 घंटे में पटना पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है!
जाल में फंसाकर देती है संरक्षण
कलाकारों ने बताया कि बाहर से कुछ ऐसी लड़कियां पटना आती है जो पटना में रूम लेकर रहती हैं और अपने जाल में असामाजिक तत्वों को फंसा कर उसे सरंक्षण देती है. इसके साथ ही सरकार के शराबबंदी कानून को तोड़ते हुए खुलेआम शराब पार्टी करती है. नकली कलाकार अपराध को संरक्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.
भद्दे कपड़ों में अश्लील डांस
एसोसिएशन के चेयरमैन ने एक वीडियो जारी कर मीडिया को यह जानकारी दी है कि कोमल मिश्रा नाम की एक महिला कलाकार बिहारी कलाकारों के अस्मिता को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है. जारी वीडियो में मौजूद महिला कलाकार कोमल मिश्रा होटल के किसी कमरे में भद्दे कपड़ों में अश्लील डांस करती है. जिससे बिहार के कलाकारों के अस्मिता को ठेस पहुंचती है. एसोसिएशन के माध्यम से वीडियो जारी होने की सूचना मिलते ही महिला कलाकार कोमल मिश्रा ने डी कंपनी कार्यालय में जमकर हंगामा किया.
आरोपों को किया खारिज
कोमल मिश्रा ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को खारिज करते हुए एसोसिएशन के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार भारती पर आरोप लगाया है. कोमल मिश्रा ने साफ तौर से कहा की वीडियो वायरल कर धर्मेंद्र उन्हें बदनाम करना चाहते हैं. जिसके एवज में वह उन पर कानूनी कार्रवाई होगी.
एसएसपी से शिकायत करने की कही बातधर्मेंद्र कुमार भारती ने महिला कलाकार कोमल मिश्रा पर धमकी देने के साथ-साथ बिहारी कलाकारों को अपमान करने का भी आरोप लगाया. धर्मेंद्र ने कहा कि कोमल मिश्रा ने उसको धमकी दी है कि और इसकी शिकायत वह पटना एसएसपी से जाकर करेंगे. हालांकि करीब घंटे भर चले हंगामे को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी.