बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पर्व की गीतों का धुन निकालते हैं कंघी से, सुनें ईटीवी भारत पर - कंघी से छठ की धुन निकलता कलाकार

चारों ओर छठ की भक्तिमय छटा बिखरी है. छठी मइया के गीतों से फिजा सराबोर है. वैसे गाने के सीडी बजाए जा रहे हैं. लेकिन देवघर में अनोखे कलाकार हैं जिन्होंने छठ के गीतों की धुन कंघी से निकाल कर रहे हैं.

chhath geet
chhath geet

By

Published : Nov 19, 2020, 1:57 PM IST

देवघरः चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. नदी-तालाब में छठ घाट की शुरुआत करने में जुटे रहते हैं. इस पर्व में भक्तिमय माहौल बनाने के लिए छठ घाटों से लेकर शहर हो या गांव गीत जरूर सुनाई पड़ती है.

चाहे वह शारदा सिन्हा का हो या कल्पना का, जो भक्तिमय माहौल बनाकर रखता है. ऐसे में देवघर का एक ऐसा अनोखा कलाकार है धनंजय खवाड़े उर्फ टुन्नू खवाड़े. जिन्होंने कंघी के माध्यम से छठ गीत की धुन बजाकर मंत्रमुग्ध कर रहे है. जिन्होंने ईटीवी भारत को कई छठ गीतों का धुन सुनाया है.

देखें रिपोर्ट


इन दिनों शुद्धता का महापर्व छठ को लेकर कई गीत बज रहे है और कंघी के माध्यम से छठ गीतों का धुन देवघर में शोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जिन्होंने बातचीत किया ईटीवी भारत से और सुनाई छठ धुन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details