बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कलाकार प्रोत्साहन राशि के लिए 31 मई तक कर सकेंगे आवेदन, कला संस्कृति विभाग ने किए कई बदलाव

बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा बिहार के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन नीति बनाई गई थी. जिसमें आवेदन की अंतिम 15 मई को समाप्त हो गई थी. लेकिन लॉकडाउन की मियाद बढ़ जाने के कारण प्रोत्साहन नीति की तारीख भी बढ़ा दी गई है.

patna
patna

By

Published : May 20, 2020, 3:44 PM IST

पटना:जिले में बुधवार कोकला संस्कृति विभाग ने अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ ही प्रोत्साहन नीति में भी बदलाव भी किए गए. बैठक में प्रोत्साहन नीति की तारीख 31 मई तक बढ़ा दी गई है. वहीं, अब सैंड आर्टिस्ट और चित्रकला करने वाले कलाकारों को भी प्रोत्साहन नीति का लाभ मिलेगा.

बता दें कि बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा बिहार के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन नीति बनाई गई थी. जिसमें आवेदन की अंतिम 15 मई को समाप्त हो गई थी. लेकिन लॉकडाउन की मियाद बढ़ जाने के कारण प्रोत्साहन नीति की तारीख भी बढ़ा दी गई है. जिसके अनुसार अब आवेदन की करने की आखिरी तारीख 31 मई तक कर दी गई है.

प्रमोद कुमार, मंत्री, कला संस्कृति विभाग

'कलाकारों की सहायता के लिए बनाई प्रोत्साहन नीति'
कला संस्कृति विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ गई है. इसलिए प्रोत्साहन नीति की तारीख को बढ़ा दिया गया है. साथ ही जो बच्चे चित्रकला या सैंड आर्ट करते हैं. अब उन कलाकारों को भी प्रोत्साहन नीति में सम्मिलित किया गया है. उन्होंने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग और प्रतियोगिता का सारा कार्य जिला प्रशासन के अधीन कराया जाएगा. चयनित कलाकारों को प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गौरतलब है कि पहले शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता का संदेश देना वाला एक विडियो संदेश के माध्यम से विभाग के वेबसाइट पर आवेदन करना था. वहीं, अब इस प्रोत्साहन नीति में चित्रकला और सैंड आर्ट करने वाले कलाकारों को भी सम्मिलित किया गया है. मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि लॉकडाउन की मियाद बढ़ने के कारण आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. ताकि, अधिक से अधिक कलाकार इस नीति का लाभ उठा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details