मधुबनी:जिले केबेनीपट्टी प्रखंड के कटैया पंचायत में नल-जल योजना के तहत जल मीनार बनाया गया है. इस जल मीनार के निचले हिस्से को एक कलाकार ने ट्रेन का डिजाइन देकर न सिर्फ जल मीनार की खूबसूरती बढ़ा दी है. जिसे वहां से गुजरने वाले लोग खूब सराहा रहे हैं.
मीनार के निचले हिस्से को ट्रेन का दिया रूप
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना नल-जल योजना की अनोखी तस्वीर देखने को मिली है. ट्रेन के ऊपर नल-जल योजना की टंकी. जी हां आप सुनकर चौंक गए होंगे. लेकिन बेनीपट्टी प्रखंड में एक कलाकार के अनोखे प्रयास से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. दरअसल बेनीपट्टी प्रखंड के कटैया पंचायत में वार्ड-4 में नल-जल योजना के तहत बनाए गए जल मीनार के निचले हिस्से को एक कलाकार शेखर कुमार ने ट्रेन का डिजाइन दिया है. जिससे इस मीनार की खूबसूरती बढ़ने के साथ-साथ नल-जल योजना के तहत पंचायतों में किए जा रहे निर्माण कार्य को सकारात्मक वजह से भी चर्चा में ला दिया है.