बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्थापना दिवस पर कला संस्कृति मंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी बधाई

कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील किया कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा बताएं और जागरूक करें. इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से लॉक डाउन को पालन करने की अपील भी की है.

bjp foundation day
bjp foundation day

By

Published : Apr 6, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 7:59 PM IST

पटनाःभारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए व्हाट्सएप वीडियो जारी कर बधाई संदेश भेजा है. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में तमाम कार्यकर्ताओं से एकजुटता दिखाने की अपील की है.

भारतीय जनता पार्टी का 40वां स्थापना दिवस
कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने पार्टी के स्थापना दिवस पर संस्थापक सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को याद करते हुए पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से जो कुछ भी लॉक डाउन के दौरान एहतियात बरतने को कहा जा रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो कुछ भी गाइडलाइन जारी की गई है. उसका पूरी तरीके से पालन करें. उन्होंने कहा की कोरोना जैसी अंतरराष्ट्रीय महामारी के खिलाफ जंग में कोरोना को मात देने के लिए एकजुटता दिखाते हुए, जो जहां है वो अपने घरों में बंद रहे और लॉक डाउन के नियमों का पूरी तरीके से पालन करें.

देखें पूरी रिपोर्ट

गरीबों की हरसंभव मदद
प्रमोद कुमार ने कहा कि जो भी बीपीएल सूची धारक हो जो राशन कार्ड के लिए अप्लाई किए थे और राशन कार्ड नहीं मिला है. उन्हें उनके घर तक राशन कार्ड पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के जो भी कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं. जैसे गरीबों को राशन, वृद्धजनों को पेंशन, छात्रों की छात्रवृत्ति और उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस की मुफ्त व्यवस्था, किसानों को सम्मान निधि के 2 हजार रूपये आज इस विकट परिस्थिति में पहुंचाया गया है.

लॉक डाउन का लोग करे पालन
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील किया कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा बताएं और जागरूक करें. इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से लॉक डाउन को पालन करने की अपील भी की है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details