पटनाः पिछले 2 सालों से कला संस्कृति विभाग ने कलाकारों को ना तो बिहार कला सम्मान दिया था और ना ही निजी संस्थाओं को मिलने वाले अनुदान दिए गए थे. ईटीवी भारत ने अपनी खबरों में इस मामले को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद 25 जून को कला संस्कृति विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने मामले पर संज्ञान लिया था.
ईटीवी भारत को मंत्री ने दी थी जानकारी
ईटीवी भारत को मंत्री ने एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी और कहा था कि इस साल बिहार कला सम्मान और निजी संस्थाओं को अनुदान भी मिलेगा. इसके लिए हमने अपने अधिकारी से बैठक की है और सूची बनाने का कार्य जारी है. सूची तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री स्तर से इसकी समीक्षा होगी और उसके बाद नामों की घोषणा की जाएगी.