बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महीने के अंत तक सभी कलाकारों को मिल जायेगी प्रोत्साहन राशि, विभाग के निदेशक ने दी जानकारी

कला संस्कृति विभाग की तरफ से दिया जाने वाला कलाकार प्रोत्साहन राशि अभी तक सभी कलाकारों को नहीं मिला है. विभाग के निदेशक अनिमेष प्रसार ने कहा कि इस महीने के अंत तक सभी कलाकारों को प्रोत्साहन राशि पहुंचा दी जायेगी.

patna
पटना

By

Published : Jun 19, 2020, 10:52 PM IST

पटना:बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग की तरफ से बनाई गई कलाकार प्रोत्साहन नीति के तहत कई कलाकारों को अभी तक इसकी राशि नहीं मिली है. इस पर कला संस्कृति विभाग के निदेशक अनिमेष प्रसार ने जानकारी दी कि जितने भी आवेदन मिले थे, सभी की स्क्रीनिंग और जांच हो चुकी है. सभी को राशि भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

बता दें कि कलाकारों को अपने कला के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने का वीडियो बनाकर भेजने को कहा गया था. साथ ही कलाकारों को अपने बैंक खाते और आधार कार्ड के डिटेल्स भी विभाग के मेल आईडी पर भेजने को कहा गया था. जिसके बाद कलाकार प्रोत्साहन नीति के तहत लगभग 1200 कलाकारों ने आवेदन दिया था. लेकिन अभी तक सभी कलाकारों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है.

देखें रिपोर्ट

सभी को भेजी जा रही है राशि
लॉकडाउन बढ़ने के कारण प्रोत्साहन नीति की अंतिम तिथि को भी तीन बार बढ़ाया गया, ताकि अधिक से अधिक कलाकार इस योजना का लाभ उठा सकें. कला संस्कृति विभाग के निदेशक अनिमेष प्रसार ने जानकारी दी कि विभाग की तरफ से बनाई गई कमेटी ने सभी आवेदनों की स्क्रीनिंग और जांच कर ली है. सभी को राशि भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. विभाग को 1200 आवेदन मिले थे. इनमें से कई आवेदनों में त्रुटि थी, उन्हें रिजेक्ट भी किया गया है.

इस महीने के अंत तक सभी को मिल जायेगी राशि
निदेशक अनिमेष प्रसार ने कहा कि सारी प्रक्रियायें पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही प्रोत्साहन राशि कलाकारों के बैंक खातों में भेज दी जाएंगी. इस दिशा में विभाग तेजी से काम कर रहा है. इस महीने ही सभी को राशि चली जाएगी. दरअसल, कला संस्कृति विभाग की तरफ से प्रोत्साहन नीति के तहत एकल प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को 1000 की राशि और सामूहिक प्रस्तुति करने वालों को 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details