पटना:महंगाई, बेरोजगारी, किसान बिल को लेकर आज बिहार में भी महागठबंधन के घटक दल ने बंद का ऐलान किया है. इसका असर राजधानी की सड़कों पर देखने को मिल रहा है. आरजेडी कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने रोड पर आगजनी की है और सड़क को जाम कर दिया गया है. आने-जाने वाले लोगों को भी लगातार यहां रोका जा रहा है.
आरजेडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से बिहार विधानसभा में विपक्षी विधायकों की पिटाई की गई. पुलिस विधेयक पेश किया गया निश्चित तौर पर इन सब मुद्दे को लेकर हम लोग आज सड़क पर हैं. राजद के नेता सोहन कुमार का कहना था कि जब तक सरकार महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जवाब नहीं देती है, तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे.