पटना:बिहार के छपरा से गिरफ्तार मो. जावेद को एनआईए ने पटना के स्पेशल कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने जावेद को 6 दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद एनआईए ने जावेद को जम्मू पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल, जम्मू के आतंकी संगठनों को हथियार सप्लाई करने के मामले में जावेद की गिरफ्तारी हुई है.
ये भी पढे़ं- कश्मीरी आतंकी को हथियार सप्लाई कर रहा था सारण के शिक्षक का बेटा, NIA ने किया गिरफ्तार
जम्मू पुलिस की स्पेशल टीम जावेद को अपने साथ ले गई है. पुलिस अब जावेद से विस्तार से पूछताछ करेगी और मामले की जांच करेगी. जम्मू में गिरफ्तार एक संदिग्ध की निशानदेही पर बिहार के छपरा से जावेद को गिरफ्तार किया गया था.
संदिग्ध को दिए थे 7 पिस्टल
जावेद पर आरोप है कि उसने जम्मू से गिरफ्तार संदिग्ध को 7 पिस्टल दिए थे. ये पिस्टल घाटी के आतंकियों तक पहुंचाया गया था. बता दें कि जावेद सारण जिले के मढ़ौरा का रहने वाला है. हालांकि पहले इसी मामले में जावेद के छोटे भाई मुश्ताक आलम को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया गया था.