बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अग्निपथ' बवाल के मद्देनजर BJP कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा - agneepath protest live

पटना में अग्निपथ योजना के लिये बिहार बंद के दौरान बीजेपी पार्टी के कार्यालय की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. पार्टी कार्यालय के सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. जिले के सिटी एसपी खुद व्यवस्था पर नजर बनाये हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

अग्निपथ योजना
अग्निपथ योजना

By

Published : Jun 18, 2022, 4:56 PM IST

पटना:बिहार के पटना में अग्निपथ योजना (Agnipath army recruitment plan) के खिलाफ आज महागठबंधन समेत कई दलों ने बिहार बंद का आह्वान किया है. राजधानी पटना सहित बिहार के कई जगहों पर इस बंद का असर दिख रहा है. इस बंद को लेकर पटना के बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई (Agnipath scheme protest reason ) है. पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर और अंदर भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. पटना के सिटी एसपी बीजेपी कार्यालय में मॉनिटरिंग करते दिखे.

पढ़ें- Agnipath scheme protest : हिंसक हुआ प्रदर्शन, तेलंगाना में एक की मौत, बिहार के कई जिलों में इंटरनेट बंद, यूपी तक फैला आंदोलन

सिटी एसपी खुद कर रहे मॉनिटरिंग:छात्रों के द्वारा बिहार बंद के ऐलान (Agnipath recruitment new age limit) के बाद पटना के सिटी एसपी अम्बरीश राहुल (CITY SP AMBRISH RAHUL) ने कहा कि निश्चित तौर पर जिस तरह से बंद का आह्वान (agneepath protest live) किया गया है. इसलिए छात्र किसी जगह पर उपद्रव नहीं करें, इसके लिए भारी पुलिस बल के साथ लोग सतर्कता बरत रहे हैं. राजधानी पटना में बीजेपी कार्यालय के पास पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.आगे उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बंद शांतिपूर्ण रहे, इसके लिए हमलोग का प्रयास जारी है. जिले में स्थित भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय पूरी तरह से सुरक्षित रहे, इसको लेकर हम यहां पर पर्याप्त सुरक्षा बल को तैनात किये हुए हैं.


पढ़ें-Protest Against Agnipath Scheme : दिनभर के घटनाक्रम पर एक नजर

कई जगह पार्टी कार्यालय को बनाया गया निशाना: बता दें कि अग्निपथ योजना (protest agneepath scheme army) के विरोध में बिहार के कई जिलों में बीजेपी कार्यालय को क्षतिग्रस्त किया गया है. कई जगहों पर पार्टी के कार्यालय को लोगों ने आग के हवाले कर दिया है. इसके लिए मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के बाहर और अंदर सुरक्षा के चाक-चौबंद (Agnipath recruitment new age limit ) प्रबंध किए गये हैं. छात्रों के द्वारा किये गये बंद के एलान के बाद समर्थन करने की बात महागठबंधन के दलों ने भी किया है. वहीं वीरचंद पटेल पथ में ही बिहार के प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का भी कार्यालय है, इस बात को भी मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा बलों की व्यवस्था वीरचंद पटेल पथ में पुख्ता रुप से की गई है. किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिये व्यापक तौर पर पटना पुलिस ने इंतजाम किया है. वीरचंद पटेल पथ पर पटना पुलिस की पेट्रोलिंग भी लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details