बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: IGIMS के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में 285 बेड की है व्यवस्था, अधीक्षक ने कहा- अभी नहीं बढ़ाए जा रहे बेड - कोरोना संक्रमित

IGIMS के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में 285 बेड की व्यवस्था है. अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. संस्थान के अधीक्षक ने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है. इसलिए अभी बेड नहीं बढ़ाए जाएंगे.

RAW
RAW

By

Published : May 11, 2021, 3:14 PM IST

पटना: इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है. फिलहाल 285 बेड की व्यवस्था वहां पर की गई है. जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल के अनुसार, लॉकडाउन के बाद मरीजों की संख्या घटी है और अभी भी संस्थान में 40 से 50 बेड खाली है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: सोमवार को 10 कोरोना मरीज की हुई मौत, 431 नए संक्रमित मिले

बेड नहीं बढ़ाए जाएंगे
उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां पर बेड बढ़ाने की जरूरत नहीं है. लेकिन हमने संसाधन बढ़ा लिया है. अगर जरूरत पड़ेगी तो, आवश्यकता अनुसार काम किया जाएगा. मनीष मंडल ने कहा कि हमारे संस्थान में अब वैसे मरीज जो कोरोना पॉजिटिव हैं, डायलेसिस करवाना है, उनका इलाज कर रहे हैं. इसके अलावा जिन्हें एंजियोग्राफी करना है अगर कोरोना पॉजिटिव हैं तो उनका भी इलाज होगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-गया: लोगों को मौत के मुंह में धकेल रही है सिस्टम की यह लापरवाही

ज्यादा से ज्यादा मरीजों का हो इलाज
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा कोविड मरीजों का इलाज हो. जिसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. हमारे पास डेडिकेटेड डॉक्टर की टीम है, जो काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details