बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: हनी ट्रैप में फंसा एक और आर्मी का जवान, ISI की एजेंट निकली महिला - isi woman

सेना के वरीय अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेते हुए सुरजीत पर त्वरित कार्रवाई कर सुरजीत को दानापुर कैंट के सब एरिया से हटा दिया. सुरजीत सिंह पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी गई है.

patna

By

Published : Oct 23, 2019, 5:18 PM IST

पटना:दानापुर सेना छावनी का एक जवान सुरजीत सिंह, आईएसआई महिला के हनी ट्रैप में फंस गया है. उसने सेना से जुड़े कई अहम जानकारी उस महिला को दी. मामला सामने आने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उस पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठाई गई है.

दरअसल दानापुर कैंट में आर्मी का एक जवान जिसका नाम सुरजीत बताया गया है. उसकी दोस्ती झारखंड की रहने वाली एक महिला से फेसबुक के जरिए हुई थी. सुरजीत पर आरोप है कि सोशल साइट के जरिए सुरजीत ने उस महिला को सेना से जुड़ी हुई कई अहम जानकारियां दी हैं.

जानकारी देते संवाददाता नीरज त्रिपाठी

मोबाइल का खंगाला गया रिकॉर्ड
जैसे ही सेना के वरीय अधिकारियों को इस बात की भनक लगी. उन्होंने सुरजीत सिंह का मोबाइल रिकॉर्ड निकाला. जिसमें सुरजीत और उस महिला से लगातार बातचीत होने के रिकॉर्ड बरामद हुए. वहीं, जब सेना ने इस मामले की छानबीन शुरू की तो उस महिला के संबंध आईएसआई से होने के पुख्ता प्रमाण मिले.

दानापुर कैंट में पोस्टेड था जवान

महिला की खोजबीन जारी
सेना के वरीय अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सुरजीत पर त्वरित कार्रवाई कर सुरजीत को दानापुर कैंट के सब एरिया से हटा दिया. सुरजीत सिंह पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी गई है. इसके साथ ही सेना उस महिला की खोजबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details