पटनाःबिहार के पटना सेना भर्ती में सातवें दिन 680 अभ्यर्थी शामिल हुए. सेना भर्ती मुख्यालय दानापुर में अग्निवीर ट्रेडसमैन पद के लिए भर्ती प्रक्रिया की गई. गुरुवार को सात जिले के अग्निवीर ट्रेडसमैन पद के लिए करीब 680 अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ लगायी. दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों की लंबी कूद, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी.
50 प्रतिशत का चयनःफिजिकल टेस्ट में चयन होने के बाद मेडिकल जांच की जाएगी. इसमें करीब 50 प्रतिशत का चयन किया गया है. भर्ती निदेशक करण मेहता ने बताया कि आठवें दिन राज्य के सात जिले पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवन ,सारण,गो पालगंज व वैशाली जिले अभ्यर्थियों ने अग्निवीर ट्रेडसमैन पद के लिए दौड़े. अभ्यर्थियों में पूरे उत्साह के साथ देश सेवा का जुनून और जज्बा साफ तौर पर से नजर आया है.
अभ्यर्थियों से अपीलःभर्ती निदेशक ने सेना बहाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अपील की, कि वे रैली स्थल पर आने से पहले एडमिट कार्ड, रैली नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. निर्धारित दिनांक को ही रैली स्थल पर रिपोर्ट करें. जरूरी दस्तावेज रैली स्थल पर साथ लेकर आएं. योग्यता अनुसार स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, सरपंच व पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या, जाति प्रमाण पत्र, एफिडेविट साथ लाना अनिवार्य है.