पटना:पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर आर्मी जवान सुनील कुमार (Sunil Kumar) का शव दिल्ली से पटना पहुंचा. उनके पार्थिव शरीर को तिरंगा से लपेटे हुए ताबूत में लाया गया. इस मौके पर पटना एयरपोर्ट पर आर्मी के विशेष बटालियन ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी. सुनील कुमार की मौत दिल्ली इलाज के दौरान हो गई थी. सुनील कुमार अरुणाचल प्रदेश में इंडियन एयर फोर्स में पोस्टेड थे. बीमारी के बाद उन्हें दिल्ली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
पटना एयरपोर्ट पहुंचा जवान सुनील कुमार का पार्थिव शरीर, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई
पटना एयरपोर्ट पर आर्मी जवान सुनील कुमार का शव दिल्ली से पटना पहुंचा. एयरपोर्ट पर आर्मी के विशेष बटालियन ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी. जानकारी दें कि सुनील कुमार की मौत दिल्ली में इलाज के दौरान हो गई. वे काफी दिनों से बीमार थे.
पटना
सुनील कुमार जहानाबाद टेहटा के रहने वाले थे. पटना एयरपोर्ट से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव रवाना किया गया है. उनका अंतिम संस्कार उनके गांव में ही किया जाएगा. बता दें कि गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान जैसे-जैसे जवानों के कदमताल की आवाजें आ रही थीं, वैसे-वैसे परिजनों के आंख से आंसू जा रहे थे. सभी अपने लाल को याद कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कमल वैद्य, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई