पटना:दानापुर के कचहरी घाट (Danapur Kachari Ghat) पर छठ पूजा (Chhath Puja) और कार्तिक पूर्णिमा के बाद गंदगी फैली हुई है. स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) के तहत इसकी सफाई में सेना के जवान जुटे हुए हैं. घाट पर सेना के जवान के अलावे छावनी परिषद (Danapur Cantonment Council ), सब एरिया बिहार एवं झारखण्ड एनसीसी के जवान के साथ अनुमंडल प्रशासन ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया.
यह भी पढ़ें- VIDEO: छठ में मुस्लिम युवाओं ने पेश की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, घाट के रास्ते को किया साफ
बिहार झारखंड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल राजपाल पुनिया (Major General Rajpal Punia) के आदेश पर सैकड़ों जवान घाट के किनारे झाड़ू लगाकर घाट की सफाई की. इस अभियान में सेना के कई अधिकारी समेत सैंकड़ों जवान मौजूद थे. दानापुर अनुमंडलाधिकारी विक्रम वीरकर भी अपने कर्मचारियों के साथ गंगा घाट की साफ-सफाई में जुटे रहे.
ये भी पढ़ें:पराली जलाने वाले 8 किसानों पर कार्रवाई, 3 साल तक सरकारी योजना का नहीं मिलेगा फायदा
जवानों को नदी किनारे साफ-सफाई करते वक्त छावनी परिषद के कर्मचारियों का भी साथ मिला. इस मौके जीओसी मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने कहा कि छठ पूजा और कार्तिक पूर्णिमा के बाद कचहरी घाट पर फैले गन्दगी को हटाया जा रहा है. साथ ही साफ-सफाई करके लोगों को एक सन्देश देने कि कोशिश भी है कि घर हो या घाट स्वस्थ रहने के लिए साफ-सफाई हर जगह जरूरी है.
इससे पहले भी सेना के जवानों ने गंगा के तटों पर फैली गंदगी को साफ कर लोगों को स्वच्छ भारत का संदेश दिया था. महापर्व छठ संपन्न होने के बाद गंगा नदी और उसके घाट पर पॉलिथीन व अन्य वस्तुएं जहां-तहां पड़ी हुई थीं. इसको लेकर जवानों ने गंगा को स्वच्छ रखने के लिए सफाई अभियान चलाया, जिससे गंगा का पानी साफ रहे.
इस अवसर पर दानापुर अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि सेना और प्रशासन के साथ छावनी परिषद के सहयोग से साफ-सफाई किया जा रहा है. गौरतलब है कि दानापुर छावनी परिषद को साफ-सफाई में देश भर में ५३वां स्थान प्राप्त किया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP