पटना:पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) परपटना से दिल्ली जा रहे सेना के जवान बॉबी कुमार के बैग से चेकिंग के दौरान 9 कारतूस बरामद (Cartridge Recovered From Army Jawan Bag) किए गए. किसी भी हथियार का लाइसेंस पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं करने के कारण उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बॉबी मूल रूप से नवादा जिले के वारसलीगंज का रहने वाला है और पंजाब के पठानकोट में आर्मी में तैनात है.
इसे भी पढ़ें:पटना में शराब और कारतूस के साथ 6 गिरफ्तार
सेना का जवान बॉबी नवादा अपने घर से पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां स्पाइसजेट की फ्लाइट से दिल्ली जाने के लिए बैग की चेकिंग के दौरान कारतूस पाया गया. ये सभी कारतूस 8 एमएम के हैं. कारतूस मिलने की जानकारी सीआईएसएफ के जवानों ने आलाधिकारियों को दी. सीआईएसएफ ने बॉबी से कुछ देर तक पूछताछ की. इस दौरान बॉबी ने कहा कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर यह कारतूस उसके बैग में कैसे आया. पूछताछ के बाद सीआईएसएफ ने उसे दिल्ली जाने से रोक दिया और एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया.