पटना:राजधानी पटना के गौरीचक थाना इलाके (Gaurichak Police Station) में हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बंद पड़े राजू महतो के घर से एक देसी पिस्टल, चार कट्टा और 15 जिंदा कारतूस के साथ दो खोखा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 2.51 लाख रुपए के साथ कई बैंकों के पासबुक को भी बरामद किया है. हालांकि, पुलिस को इस मामले में किसी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी संदीप सिंह (Sadar ASP Sandeep Singh) ने बताया कि मुख्य आरोपी राजू महतो और प्रेमचंद महतो फरार हो गए हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ें:पटना: हत्या का आरोपी समेत 4 लोग गिरफ्तार, 6 साल से थी तलाश
गौरीचक से भारी मात्रा में हथियार बरामद:इस मामले का खुलासा करते हुए सदर एएसपी संदीप सिंह ने बताया कि बरामद हथियार जमीन कब्जा करने और रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया जाता था. जिसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने बंद पड़े राजू महतो के मकान में छापेमारी की. इस दौरान घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. साथ ही लाखों रुपये भी बरामद किया गया. संदीप सिंह ने बताया की राजू महतो और प्रेमचंद महतो मूल रूप से जमीन खरीद बिक्री करने का काम करते हैं. लोगों को डराने धमकाने के लिए हथियारों का उपयोग करते थे.फिलहाल, पुलिस पता इस मामले की जांच में जुटी गई है कि आखिरकार जमीन बेचने के धंधे से ये दोनों हथियारों की तस्करी के धंधे में कैसे उतर गए हैं. ये गिरोह विवादित जमीन को टारगेट कर लोगों को डराने धमकाने के लिए हथियार का उपयोग करने के साथ-साथ हथियारों की तस्करी भी किया करता था.