बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आर्म्स लाइसेंस आवेदन रद्द किए जाने के एक मामले में पुलिस अधिकारियों ने हाईकोर्ट से मांगी माफी

लाइसेंसिंग अधिकारी ने थाने से आवेदक के चरित्र के बारे में जानकारी मांगी थी. जिस पर पुलिस वालों ने जानकारी दी कि बंदूक का लाइसेंस आवेदक को इसलिए नहीं दिया जा सकता, क्योंकि आवेदक गर्म मिजाज का है.

court

By

Published : Jul 17, 2019, 4:01 PM IST

पटनाःगर्म मिजाज होने के आधार पर एक व्यक्ति का आर्म्स लाइसेंस आवेदन रद्द किये जाने के मामले पर चीफ जस्टिस एपी शाही की खंडपीठ ने सुनवाई की. मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को इस मामले पर उन्हें जमकर फटकार लगाई थी और पूछा था कि उन पर कितना जुर्माना लगाया जाए. आज सुनवाई के दौरान अपने कृत्य के लिए अधिकारियों ने कोर्ट में माफी मांगी, जिसके बाद कोर्ट ने उन पर जुर्माना नहीं लगाया.

डीएम को दिया जांच का निर्देश
चीफ़ जस्टिस एपी शाही की खंडपीठ ने शिकायतकर्ता मुकेश कुमार सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना के डीएम को 15 दिनों के अंदर आर्म्स लाइसेंस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मंगलवार को सुनवाई करते हुए फुलवारीशरीफ के एसआई धर्मेंद्र कुमार व एएसआई दीप लाल पासवान को हाईकोर्ट ने 24 घंटे के अंदर बताने को कहा था कि उन पर कितना जुर्माना ठोका जाए. इस मामले पर आज दोबारा सुनवाई हुई. जहां अधिकारियों ने शपथ पत्र दायर कर अपने कृत्य के लिए कोर्ट से क्षमा मांगी.

पुलिस अधिकारियों को कोर्ट ने लगाई थी फटकार
मालूम हो कि फुलवारीशरीफ के रहने वाले मुकेश कुमार ने लाइसेंसिंग अधिकारी के यहां आवेदन दिया था कि उनके पिता अखिलेश्वर प्रसाद बूढ़े हो चुके हैं. वे दो-नाली बंदूक को संभालने में असमर्थ हो गए हैं. इसीलिए उनके नाम पर जारी आर्म्स लाइसेंस मेरे नाम पर किया जाए. लाइसेंसिंग अधिकारी ने थाने से आवेदक के चरित्र के बारे में जानकारी मांगी थी. जिस पर पुलिस वालों ने जानकारी दी कि बंदूक का लाइसेंस आवेदक को इसलिए नहीं दिया जा सकता, क्योंकि आवेदक गर्म मिजाज का है. इसी मामले पर कोर्ट ने दोनों पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details