पटना:विधान परिषद में शुक्रवार को एक बार फिर नालंदा मॉडल को लेकर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा के आरोपों पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने एक लिस्ट के जरिए सदन को बताया कि कांग्रेस के आरोप गलत हैं. हालांकि प्रेमचंद्र मिश्रा ने दावा किया कि वे अपने आरोपों पर कायम हैं.
दरअसल, प्रेमचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया था कि बिहार में पुलिस की बहाली में जमकर भेदभाव हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया था कि नालंदा के लोगों को और नालंदा के एक खास गांव के लोगों को बहाली में तरजीह मिल रही है. प्रेमचंद मिश्रा ने सदन में कई बार अपने आरोपों को दोहराया था.
नीरज कुमार और प्रेमचंद्र मिश्रा का बयान नीरज कुमार ने अभ्यर्थियों का ब्यौरा किया पेश
प्रेमचंद मिश्रा के आरोप पर बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने उन्हें चुनौती दी थी. इसी के मद्देनजर नीरज कुमार ने शुक्रवार को साक्ष्य के साथ सदन में बिहार दरोगा से संबंधित अभ्यर्थियों का ब्यौरा पेश किया. उन्होंने जिलावार सदन को जानकारी दी कि किस जिले से कितने पुरुष और कितनी महिला दरोगा की बहाली हुई है.
प्रेमचंद्र मिश्रा आरोपों पर हैं कायम
नीरज कुमार ने कहा कि प्रेमचंद मिश्रा को आरोप लगाने से पहले यह देख लेना चाहिए कि उनके आरोप कितने वाजिब हैं. सरकार ने हर बहाली में पूरी निष्पक्षता के साथ काम किया है. इधर प्रेमचंद्र मिश्रा नीरज कुमार की सफाई के बाद भी अपने आरोपों पर कायम हैं.