पटना: चैती छठ महापर्व के अवसर पर बिहटा में लोगों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. देशभर में जारी लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों ने घरों के छत पर या बगीचों में सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान भगवान भास्कर से पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस से लोगों को जल्द राहत देने की कामना की.
पटना: बिहटा में भी चैती छठ महापर्व पर डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य - बिहटा की बड़ी खबर
छठ घाट और मन्दिर बन्द होने के बाद भी लोगों ने चैती छठ महापर्व मनाया. लोगों ने जिला प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए अपने घर पर या अपने बगीचा में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
पूरा विश्व कोरोना महामारी से ग्रसित है. इसकी वजह से देशभर में लॉक डाउन लागू है. ऐसे में छठ घाट और मन्दिर बन्द होने के बाद भी लोगों ने चैती छठ महापर्व मनाया. लोगों ने जिला प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए अपने घर पर या अपने बगीचा में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. बिहटा के रामनगर गांव में भी लोगों ने अपने गांव के बगीचे में चैती छठ के अवसर पर डूबते भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस दौरान लोगों ने देश के ऊपर आई विपदा को जल्द से जल्द खत्म होने की कामना की.
छठ महापर्व का मंगलवार को होगा समापन
अब छठ व्रती मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसके साथ ही तीन दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जाएगा. इस बार चैती छठ में कोरोना की वजह से लोगों में थोड़ी मायूसी है. लेकिन देश के ऊपर आई इस कोरोना रूरी महामारी को खत्म करने के लिए देश की जनता सरकार के साथ है.