पटना:राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र के माखनपुर ईदगाह स्थित बकरिया टोला को सील कर दिया गया है. इलाके की एक महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही ये कार्रवाई की गई. महिला का सैंपल लेकर रविवार को ही जांच के लिये भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आज आई है.
पटना के आलमगंज इलाके में महिला को कोरोना पॉजिटिव, इलाका सील - corona test
एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. पुलिस लोगों से बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है.
![पटना के आलमगंज इलाके में महिला को कोरोना पॉजिटिव, इलाका सील patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7154141-213-7154141-1589197520150.jpg)
रविवार की शाम स्थानीय लोगों की सूचना पर संदिग्ध महिला की जांच कराने के लिये पुलिस उसे नालन्दा मेडिकल कॉलेज कोरोना अस्पताल लेकर पहुंची, जहां महिला का सैंपल लेकर आरएमआरआई संस्थान भेजा गया. सोमवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस प्रसाशन में भी अफरा-तफरी फैल गई.
इलाका सील
महिला के पॉजिटिव पाये जाने के बाद पटना एएसपी मनीष कुमार, अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन ने दलबल के साथ पहुंचकर इलाके की बांस से बैरिकेडिंग करा कर सील कर दिया. इलाके के सभी लोगों से पुलिस घरों में रहने की अपील कर रही है. साथ ही बताया गया कि इस इलाके में सभी की जांच की जायेगी. एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस लोगों से बेवजह बाहर न निकलने की अपील कर रही है. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है.