बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कई इलाकों को किया गया सील - कोरोना वायरस के कुल केस

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बख्तियारपुर बाजार को सील कर दिया गया है. प्रशासन के लगातार अपील के बाद भी लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. वहीं सील किए गए इलाकों में सिर्फ आवश्यक वाहनों के आने-जाने की अनुमति दी जाएगी.

area seal
इलाके को किया गया सील

By

Published : Jul 21, 2020, 12:45 PM IST

पटना: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने बख्तियारपुर बाजार को सील करने आदेश दिया है. वहीं जिलाधिकारी के आदेश के बाद इलाके में बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है.
इलाके को किया गया सील
जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाबजूद भी बख्तियारपुर बाजार में भीड़ में कमी नहीं देखी जा रही थी. इसके कारण बख्तियारपुर अंचल के सर्किल ऑफिसर अशोक सिंह ने बाजार में बांस की बैरिकेडिंग लगाकर पूरे बख्तियारपुर बाजार इलाके को सील कर दिया है.

इलाके को किया गया सील
आवश्यक वाहनों का आवागमनइस दौरान उन्होंने बताया की बार-बार माइकिंग कराने के बाबजूद भी बख्तियारपुर बाजार में भीड़ कम नहीं हो रही थी. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग किया गया है. इस दौरान बाजार इलाके में सिर्फ एम्बुलेंस और अति आवश्यक वाहन सेवा ही जारी रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details