बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से प्रशासन अलर्ट, SDM के नेतृत्व में कई इलाकों को किया गया सील - कोरोना के बढ़ते संक्रमण से प्रशासन अलर्ट

बाढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. बाढ़ एसडीएम के नेतृत्व में कई जगहों को सील कर दिया गया है.

इलाका सील
इलाका सील

By

Published : Jul 19, 2020, 2:24 PM IST

पटना(बाढ़):प्रदेश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार के नेतृत्व में कई इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से बार-बार लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. साथ ही मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक प्रशासन की ओर से बाढ़ बाजार, बाजीतपुर रोड, स्टेशन रोड और पोस्ट ऑफिस गली को बांस की बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है. वहीं रोड पर बिना मास्क के चल रहे लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है. सोशल डिस्टेंस का पालन हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है.

बाढ़ के कई इलाके सील

दुकानों को किया जा रहा सील
बता दें कि बिहार में लागू लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे लोगों और दुकानदारों के साथ भी प्रशासन सख्ती बरत रहा है. समय सारणी का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों को भी सील कर दिया. बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि सरकार का निर्देश है कि जहां भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाते हैं उसको एपी सेंटर मानते हुए आसपास के इलाकों को सील किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details