पटना:जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ट्रेन में यात्रियों के साथ बदसलूकी मामले में आरा जीआरपी (GRP) को एफआईआर की कॉपी मिली है. यह मामला उनके साथ सफर कर रहे यात्री प्रहलाद पासवान (Prahlad Paswan) ने नई दिल्ली जीआरपी थाने में दर्ज कराई थी. एसपी के निर्देश पर गोपाल मंडल के खिलाफ कई आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें -अपने विधायक के अंडरवियर में घूमने पर CM नीतीश ने दिया जवाब, जानिए गोपाल मंडल पर क्या बोले
बता दें कि जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने पटना (राजेन्द्र नगर) से नई दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Tejas Rajdhani Express) में शर्मनाक हरकत की है. विधायक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे अपने कपड़े उतारकर घूमते नजर आ रहे हैं. गोपाल मंडल सिर्फ बनियान और अंडरवियर में ही दिख रहे हैं.
जदयू विधायक की इस हरकत को देखकर ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने कथित तौर पर उन्हें गालियां भी दी. उन्होंने चलती ट्रेन में कोच के अंदर खूब हंगामा किया. इसके बाद ट्रेन में स्कोर्ट कर रही RPF की टीम मौके पर पहुंची. विधायक और पैसेंजर को समझाने की कोशिश की. यह मामला तब हुआ जब ट्रेन दिलदारनगर स्टेशन को पास कर चुकी थी. इस बात की पुष्टि RPF ने की है.
वहीं, पीड़ित यात्री प्रहलाद पासवान ने विधायक और उनके समर्थकों पर मारपीट करने के साथ ही गले में पहने 20 ग्राम के सोने की चेन, और अंगूठी छीनने का आरोप लगाया है. एफआईआर में जातिसूचक शब्द का भी इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया गया है.
प्रहलाद पासवान से इस पूरे मामले को लेकर फोन पर बात की है. इस दौरान प्रहलाद पासवान ने कहा कि जिस समय विधायक गंजी-जांघिया में घूम रहे थे, उस दौरान वे खुद और उनके तीन सहयोगी भी शराब के नशे में थे.