बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बदायूं कांड के खिलाफ पटना में ऐपवा का प्रतिवाद मार्च, योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - पटना में ऐपवा का मार्च

उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए दुष्कर्म व हत्याकांड मामले के खिलाफ ऐपवा ने पटना के छज्जू बाग से रेडियो स्टेशन तक प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च में शामिल महिलाओं ने जमकर उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

apwa protest in patna
apwa protest in patna

By

Published : Jan 9, 2021, 7:59 PM IST

पटना: महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ ऐपवा की ओर से प्रदर्शन किया गया. छज्जू बाग से रेडियो स्टेशन तक प्रतिवाद मार्च भी ऐपवा की ओर से निकाला गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

ऐपवा ने किया प्रदर्शन
ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि जिस तरीके से मंदिर में महिला के साथ दुष्कर्म हुआ और उसकी निर्मम हत्या कर दी गई इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. इस दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी के बयान पर भी आपत्ति जतायी गयी और उनके भी इस्तीफे की मांग की गयी.

ये भी पढ़ें- जब बाइक पर सवार परिवार के सामने 'हाथ जोड़कर' खड़ा हो गया पुलिस अधिकारी

'कहीं सुरक्षित नहीं महिलाएं'
देश में जिस तरीके से महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी, दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं हो रही हैं. इसके खिलाफ ऐपवा ने जमकर प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार को इसकी जवाबदेही लेने को कहा. इस तरह की घटनाओं को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य के खिलाफ इन लोगों में रोष व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details