पटना: महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ ऐपवा की ओर से प्रदर्शन किया गया. छज्जू बाग से रेडियो स्टेशन तक प्रतिवाद मार्च भी ऐपवा की ओर से निकाला गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
ऐपवा ने किया प्रदर्शन
ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि जिस तरीके से मंदिर में महिला के साथ दुष्कर्म हुआ और उसकी निर्मम हत्या कर दी गई इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. इस दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी के बयान पर भी आपत्ति जतायी गयी और उनके भी इस्तीफे की मांग की गयी.