पटना:शिक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023 24 में जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत राज्य के 125 मध्य विद्यालयों में वर्षा जल संचयन के लिए भौतिक संरचना के निर्माण हेतु प्रति मध्य विद्यालय के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है. शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत राज्य के 125 मध्य विद्यालयों में वर्षा जल संचयन के लिए भौतिक संरचना के निर्माण हेतु प्रति विद्यालय मध्य विद्यालय 80 हजार रुपए की दर से एक करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति दी गई है.
इसे भी पढ़ेंः Patna Education: माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए वेतन जारी
सरकार की महत्वपूर्ण योजनाः तत्काल 33 लाख रुपए की विमुक्ति के बारे में भी आदेश जारी कर दिया गया है. इस योजना का क्रियान्वयन संबंधित विद्यालय के विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा किया जाएगा. जबकि योजना का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक, जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी/ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान तथा राज्य स्तर पर राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद/ निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा किया जाएगा. जल जीवन हरियाली योजना बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना है.
जल जीवन हरियाली योजनाः विभागीय पत्र के अनुसार राज्य की 125 मध्य विद्यालयों का चयन निर्धारित मापदंडों के अनुरूप राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के द्वारा किया जाएगा. जिसके बाद बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना द्वारा चिह्नित विद्यालयों के अनुसार संबंधित जिले को राशि उपलब्ध कराई जाएगी. ज्ञात हो कि जल जीवन हरियाली योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है. जिसके तहत जल संरक्षण और पौधरोपण को बढ़ावा दिया जाता है. इसके लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है.