पटना:भारत सरकार के विधि मंत्रालय ने बुधवार को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में न्यायिक सेवा से नवनीत कुमार पांडेय और रजिस्ट्रार विजलेंस सुनील कुमार पंवार को पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में पदभार देने पर मुहर लगा दी है. आज यानी 7 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे ये जज पद की शपथ लेंगे. चीफ जस्टिस संजय करोल इन नवनियुक्त जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह हाईकोर्ट में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए होगा.
यह भी पढ़ें -ट्रिब्यूनल्स के खाली पदों के मामले में पटना हाईकोर्ट ने भारत सरकार से मांगा जवाब
गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति हेतु 8 नामों की अनुशंसा की थी. जिसमें से वकील कोटे से छह और न्यायिक सेवा से दो अधिकारियों को चुना गया था. जल्द ही इन सभी नामों पर सरकार की मुहर लगने की संभावना है. बताते चलें कि हाईकोर्ट में जजों के कुल 53 स्वीकृत पद हैं. मौजूदा समय में स्वीकृत पद के आधे से भी कम जजों के सहारे मुकदमों की सुनवाई हो रही है.
हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश और 18 जज हैं. नवनियुक्त जजों के आने के बाद संख्या 21 हो जाएगी. हाईकोर्ट में लंबित मुकदमों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही हैं. ऐसे में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने नवनियुक्त केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात कर जल्द से जल्द जजों की बहाली करने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें -पटना हाईकोर्ट ने अमीन नियुक्ति पर राज्य सरकार से मांगा जवाब, दो विभागों को नोटिस