पटना: शनिवार को पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी ऑफिस द्वारा अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने के बारे में दिशा निर्देश दिए गए. दी गई जानकारी के अनुसार जिले के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र, वनस्पति विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय में अतिथि शिक्षक की सेवा लेने के लिए विभाग द्वारा पूर्व में जारी निर्देश के अनुसार 12 से 17 जुलाई तक आवेदन प्राप्त किया गया था.
Patna News : अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, अनुपस्थित रह गए थे शिक्षक, 7अगस्त को फिर मिला मौका - पटना में गेस्ट टीचर की नियुक्ति
पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी ने वैसे अभ्यर्थियों के लिए फिर से सूचना जारी किया है, जो अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन दे चुके हैं. उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है. सभी चयनित अभ्यर्थी 7 अगस्त को मूल दस्तावेजों की प्रति के साथ पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Education: बिहार के स्कूल और कॉलेज गेस्ट टीचर्स के भरोसे, नियमित शिक्षकों का टोटा
पटना में गेस्ट टीचर की नियुक्ति: प्राप्त आवेदन के आधार पर औपबंधिक मेधा सूची तैयार कर उस पर दिनांक 24 जुलाई को आपत्ति प्राप्त की गई. प्राप्त आपत्ति का निराकरण करते हुए उसे अंतिम रूप देते हुए दिनांक 27 जुलाई को जिले के NIC के पोर्टल पर प्रकाशित किया गया. साथ ही विषयवार कोटीवार रिक्ति एवं मेधा सूची के आधार पर चयन सूची भी तैयार कर प्रकाशित किया गया था.
अनुपस्थित रह गए थे अभ्यर्थी: डीईओ ऑफिस द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि दिनांक 28 जुलाई को चयनित अतिथि शिक्षक अभ्यर्थी के उपस्थित न होने के कारण 28 पद रिक्त रह गये थे. अब निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार पटना के पूर्व में जारी पत्रांक निर्देश के संदर्भ में विषयवार एवं कोटिवार रिक्त पद पर चयन के लिए अंतिम मेधासूची के अनुसार सात अगस्त को शेष रिक्ति के विरुद्ध चयनित अतिथि शिक्षक अभ्यर्थियों से विद्यालय का विकल्प प्राप्त किया जायेगा. विद्यालय का आवंटन मेधा सूची के अवरोही क्रम के अनुसार किया जायेगा.
7 अगस्त को बुलावा: चयनित अभ्यर्थी 7 अगस्त को टीके घोष कोटी एकेडमी, अशोक राजपथ, पटना में पूर्वाहन 11 बजे उपस्थित होंगे. उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों से विद्यालय के विकल्प प्राप्त करने की कार्रवाई 11:30 बजे पूर्वाहन से किया जाएगी. संध्या पांच बजे एक अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के चयन के दावे को अस्वीकृत कर दिया जायेगा. चयन सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी अपने साथ पहचान पत्र एवं अतिथि शिक्षक के पद पर चयन से संबंधित सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक एवं STET प्रमाण पत्र (जहाँ लागू हो) की मूल प्रति के साथ उपस्थित होंगे.