पटना: मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना तथा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति मेधावी योजना के लिए शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 4 वर्षों की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कोटि से द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण लाभुकों को प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन की तिथि में विस्तार कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Education Department: सैनिक स्कूल गोपालगंज में जॉगिंग ट्रैक, गेस्ट हाउस निर्माण के लिए राशि स्वीकृत
15 जून तक अंतिम मौका:शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इन सभी योजनाओं में अर्हता रखने वाले लाभुक अब अपना आवेदन 15 जून तक कर सकते हैं. विभाग द्वारा लाभुकों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने को लेकर आवेदन की तारीख में विस्तार किया है और अंतिम मौका दिया गया है. शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा के निदेशक की तरफ से जारी सूचना के अनुसार इस योजना के तहत वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2022 के पास छात्र-छात्राएं एनआईसी के ekalyan पोर्टल https://medhasoft.bih.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
लाभुक के नाम से हो बैंक खाता: रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज कराई गई सूचनाओं के सत्यापन के बाद छात्र/ छात्रा के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा. यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होने के बाद छात्र /छात्राओं को पुनः पोर्टल पर लॉगिन करके फॉर्म को भरना होगा. यह ध्यान रखना होगा कि बैंक खाता पात्र छात्र / छात्रा के अपने नाम से खुले होने चाहिए तथा यह खाता राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक या इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के बिहार में स्थित किसी शाखा में संचालित होना चाहिए.
छात्र-छात्रा ले सकते हैं तकनीकी सूचना: इस योजना के लाभ के लिए यदि पात्र छात्र /छात्रा 15 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं तो विभागीय स्तर पर यह समझा जायेगा कि योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नहीं है तथा 15 जून के बाद उन्हें अलग से मौका नहीं दिया जाएगा. विभाग द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए छात्र या छात्रा मोबाइल नंबर 9534547098, 89862 94256 के अलावा आधिकारिक मेल आईडी mkuynic@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.