पटना:अपने वाहन में मनचाहा नंबर पाने की इच्छा किसे नहीं होती, लेकिन चॉइस नंबर के लिए लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ती है. लिहाजा इसके लिए अप्लाई करने वालों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई थी. उसके बाद दोपहिया वाहनों के लिए परिवहन विभाग ने बड़ी राहत दी है. अब आप अपने वाहन के लिए मनपसंद नंबर कम रेट पर पा सकते हैं.
फैंसी नंबर के शुल्क में भारी कटौती
इस संबंध में जानकारी देते हुए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि दोपहिया वाहन चालक रेट अधिक होने के कारण मनपसंद नंबर नहीं ले पाते थे. इसलिए मनपसंद नंबर के दरों में कमी की गई है. उन्होंने बताया कि अब 0101, 0100, 0012, 1234 जैसे मनपसंद नंबर के लिए आधार शुल्क में 20,000 रुपये की कमी की गई है. पहले इसी नंबर की इच्छा रखने वालों के गैर परिवहन वाहन के लिए 35,000 रुपये लगते थे. जिसे घटाकर 15,000 रुपये कर दिए गए हैं.