बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ZIPMAT 2023: जिपमैट 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 30 अप्रैल तक भर सकते हैं फॉर्म - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी

जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट यानी जिपमैट 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया है. आगामी 30 अप्रैल तक आवेदन भरा जाएगा. वहीं 30 अप्रैल की रात साढ़े 11 बजे तक फीस जमा की जा सकती है.

जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट
जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट

By

Published : Apr 7, 2023, 10:39 PM IST

पटना:जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (Joint Integrated Program in Management Admission Test) यानी जिपमैट 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया है. एनटीए द्वारा जारी की गई नोटिस के अनुसार छह अप्रैल से लेकर आगामी 30 अप्रैल की शाम पांच बजे तक इस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. टेस्ट के लिए फीस 30 अप्रैल की रात साढ़े 11 बजे तक जमा की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- BPSC 68th Mains Exam 2023: बीपीएससी 68वीं मेंस परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू, जानें कब होंगे एग्जाम

जीपमैट एग्जाम के लिए आवेदन शुरू: एग्जामिनेशन फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और पेटीएम के द्वारा जमा की जा सकती है. दो मई से लेकर चार मई तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन किया जा सकता है. टेस्ट का आयोजन 28 मई को किया जाएगा. ढाई घंटे के इस टेस्ट को दिन में तीन बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक किया जाएगा. टेस्ट के लिए विभिन्न शहरों में बनने वाले एग्जाम सेंटर की सूचना और एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जाने की सूचना बाद में वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी. टेस्ट कंप्यूटर बेस्ट मोड में होगा. जिसका माध्यम इंग्लिश होगा.

2121-2022 में 12वीं करने वाले कर सकते हैं आवेदन: इस टेस्ट के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम में प्लस 2, बारहवीं या एचएससी को 2021, 2022 में क्लियर कर लिया हो. टेस्ट के लिए जनरल कैटेगरी के पुरुष और महिला अभ्यर्थी को दो-दो हजार रुपये की फीस देनी होगी. जबकि ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के पुरूष व महिला अभ्यर्थियों को एक-एक हजार रुपए की फीस देनी होगी. इन दोनों ही श्रेणियों के ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी को एक-एक हजार रुपए की फीस देनी होगी.

एक अभ्यर्थी कर सकते हैं एक ही आवेदन: एनटीए द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी एक अभ्यर्थी के द्वारा एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा. किसी एक अभ्यर्थी के द्वारा एक से ज्यादा आवेदन किए जाने पर उसे किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा. एनटीए द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस बारे में विस्तृत और पूरी जानकारी http://jipmat.nta.ac.in और www.nta.ac.in से ली जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details