बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Teacher Recruitment: शिक्षक बहाली के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त, सीटों के अनुरूप नहीं आए आवेदन - Bihar teacher Recruitment Application

बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. बीपीएससी को आवेदन के अनुरूप आवेदन नहीं मिले. एक महीने बाद परीक्षा ली जाएगी. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार लोक सेवा आयोग
बिहार लोक सेवा आयोग

By

Published : Jul 23, 2023, 1:12 PM IST

पटना:बिहार में 1 लाख 70 हजार 461 सीटों पर आई शिक्षकों की वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. लेकिन डोमिसाइल पॉलिसी समाप्त करने के बावजूद उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए सीटों के अनुरूप आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं. सबसे अधिक आवेदन प्रारंभिक शिक्षकों के लिए आए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Recruitment: आवेदन की प्रक्रिया समाप्त, एक महीने में परीक्षा.. गुरु रहमान से जानें कैसे करें तैयारी

शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन समाप्त: कुल 8 लाख 53 हजार 889 आवेदन बीपीएससी को शनिवार देर शाम 6 बजे तक प्राप्त हुए हैं. वहीं लगभग पचास हजार के करीब ऐसे भी अभ्यर्थी थे, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन आवेदन शुल्क नहीं जमा किया है. ऐसे में आयोग ने स्पष्ट किया है कि रजिस्ट्रेशन के बाद जिनका आवेदन शुल्क नहीं जमा होगा उनका आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा.

सीट के अनुरूप नहीं आए आवेदन: बहरहाल कक्षा 1 से 5 के लिए प्रारंभिक शिक्षकों के 79 हाजर 943 सीटों पर आयोग को 7 लाख 48 हजार 89 आवेदन प्राप्त हुए हैं. यानी 1 सीट के लिए 9 अभ्यर्थी फाइट कर रहे हैं. वहीं कक्षा 9 और 10 के लिए माध्यमिक शिक्षकों के 32 हजार 916 सीटों पर 65 हजार 500 आवेदन प्राप्त हुए हैं. यानी एक सीट पर 2 अभ्यर्थियों के बीच फाइट है.

रिक्त पद से कम आए आवेदन: कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 57 हजार 602 सीटों पर आयोग को मात्र 40 हजार ही आवेदन प्राप्त हुए हैं. डोमिसाइल पॉलिसी समाप्त करने के बावजूद आयोग को उच्च माध्यमिक में सीटों के अनुरूप आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं.

एक महीने बाद होगा एग्जाम: बताते चलें कि आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों के लिए तैयारी के लिए लगभग 1 महीने का समय बचा हुआ है. 24 अगस्त से 27 अगस्त के बीच प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. बिहार लोक सेवा आयोग ने 24 अगस्त से 27 अगस्त के बीच परीक्षा के आयोजन को लेकर केंद्र के निर्धारण के लिए सभी जिला के डीएम को पत्र भेजा है.

विश्वविद्यालयों में बनाए जाएंगे परीक्षा केद्र: शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया है कि इस अवधि के दौरान 24 से 27 अगस्त के बीच विश्वविद्यालय में किसी प्रकार की परीक्षा और कार्यशाला का आयोजन ना किया जाए. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र विभिन्न विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में ही बनाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details