बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Teacher News : कल तक शिक्षक मूल्यांकन परीक्षा के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, 23 अप्रैल को होगी परीक्षा - प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन परीक्षा

प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन दक्षता परीक्षा (preliminary teacher assessment test ) 2023 शामिल होने वाले शिक्षक 11 मार्च तक अपना ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. 23 अप्रैल को परीक्षा आयोजित होगी. शिक्षकों को ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रिंट काॅपी जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 10, 2023, 6:33 PM IST

पटनाःप्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल को होगा. इसके लिए आवेदन शुरू हो गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षक एससीईआरटी की वेबसाइट पर 11 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन (Application for teacher evaluation exam ) भर सकते हैं. शिक्षकों की ओर से भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट कॉपी को विद्यालय प्राचार्य सत्यापित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 13 मार्च तक जमा कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंःPatna News : दो दिन नहीं होगा कॉपी का मूल्यांकन, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

23 अप्रैल को होगी परीक्षाः जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संबंधित प्राचार्य द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी के आधार पर एससीईआरटी पटना की वेबसाइट ऑनलाइन वेरिफिकेशन 15 मार्च को होगा. 13 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक ऑनलाइन प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकेगा. वहीं 23 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन होगा. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन दक्षता परीक्षा के प्रोविजिनल आंसर-की 27 अप्रैल को वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.

सात मई को शिक्षक कर सकते हैं आपत्तिःसात मई तक परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और प्रोविजनल आंसर- की पर शिक्षकों के द्वारा आपत्ति की जा सकती है. यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस बारे में विस्तृत दिशा निर्देश और सूचना एससीईआरटी पटना की वेबसाइट https://every.bihar.gov.in पर या संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है. राजधानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 23 अप्रैल को प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन दक्षता परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है.

हर तीन साल में आयोजित होती है परीक्षाःबिहार पंचायत/ नगर प्रारंभिक शिक्षक नियोजन एवं सेवा शर्त नियमावली 2006, 2008 और संशोधित 2015 के अनुसार नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों (पंचायत शिक्षक, प्रखंड शिक्षक एवं नगर शिक्षक) के लिए तीन वर्ष की सेवा पूरी होने पर दक्षता जांच यानी की मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करने का प्रावधान है. इसी प्रवधान के अनुसार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना द्वारा यह परीक्षा ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details