बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DLED Admission in Bihar: आज से डीएलएड में रिक्त सीटों पर स्पॉट ऐडमिशन, 19 जनवरी तक करें आवेदन - ETV Bharat Bihar

डीएलएड के प्रशिक्षण सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए जारी तीन चयन सूचियों और प्रथम स्पॉट नामांकन के बाद रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए द्वितीय स्पॉट नामांकन के तहत आज से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 19 जनवरी तक किया जा सकता है. इस बारे में सूचना पंद्रह जनवरी को जारी की गई थी. यह जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर भी अपलोड है.

डीएलएड में रिक्त सीटों पर स्पॉट ऐडमिशन
डीएलएड में रिक्त सीटों पर स्पॉट ऐडमिशन

By

Published : Jan 17, 2023, 9:55 AM IST

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से दी गई जानकारी के अनुसार वैसे विद्यार्थी जिनके द्वारा पूर्व में ऑनलाइन आवेदन एवं परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया गया है. या फिर वैसे विद्यार्थी जिनके द्वारा कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म एवं शुल्क ऑनलाइन जमा किया गया लेकिन उनका चयन किसी भी चयन सूची एवं प्रथम स्पॉट नामांकन के तहत नहीं हुआ है. साथ ही वैसे विद्यार्थी जिन्होंने प्रथम चयन सूची, द्वितीय चयन सूची एवं तृतीय चयन सूची में आवंटित संस्थान में चयनित होने अथवा प्रथम स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित होने के बाद भी नामांकन नहीं लिया है, वह द्वितीय सपोर्ट नामांकन के तहत नामांकन ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Dled Admission : डीएलएड में रिक्त सीटों पर स्पॉट एडमिशन के लिए मौका, BSEB ने जारी की सूचना

स्पॉट एडमिशन के लिए ऐसें करे आवेदन: नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले समिति के पोर्टल https://deled.biharboardonline.com पर जाकर संस्थान के अनुसार रिक्त सीटों की संख्या से अवगत हो लेंगे. उसके बाद वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म एवं शुल्क ऑनलाइन जमा किया है, वह समिति पोर्टल पर जाकर अपना बारकोड या रिफरेंस नंबर डालकर स्पॉट एडमिशन के लिए अपना कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेंगे. वैसे इच्छुक अभ्यर्थी जिनके द्वारा पूर्व में आवेदन पत्र नहीं भरा गया है, सर्वप्रथम समिति के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से अपना आवेदन पत्र एवं निर्धारित शुल्क जमा करेंगे और कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म के प्रति को डाउनलोड कर लेंगे.

इसके बाद अभ्यर्थी जिस संस्थान में नामांकन के लिए इच्छुक है, वहां संगत अभिलेखों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ महाविद्यालय में अपना नामांकन आवेदन समर्पित करेंगे. नामांकन आवेदन के साथ अभ्यर्थी अपने सभी अकादमिक प्रमाण पत्र, आरक्षण कोटि या अन्य कोटि से संबंधित प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रति के अलावा अपना स्कोर कार्ड एवं कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म अवश्य संलग्न करेंगे.

इन सारी प्रक्रिया के बाद महाविद्यालय प्रधान के द्वारा उनके यहां प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों की पंजी संधारित की जाएगी. जिसमें आवेदन की प्राप्ति संख्या भी अनिवार्य रूप से अंकित की जाएगी. प्राप्ति संख्या क्रमिक आगामी तिथियों में क्रमिक रूप से बढ़ती जाएगी. अर्थात आवेदन प्राप्ति के लिए निर्धारित द्वितीय एवं आगामी तिथियों को प्राप्ति संख्या 101 से शुरू न होकर उस संख्या से शुरू की जाएगी, जो पूर्व कि तिथि की अंतिम प्राप्ति संख्या के तुरंत बाद है.

अभ्यर्थी से आवेदन प्राप्त प्राप्त होने पर महाविद्यालय द्वारा तत्काल उसे आवेदन पत्र की छाया प्रति पर आवेदन की रिसीविंग दी जाएगी. आवेदन की छाया प्रति पर रिसीविंग के साथ-साथ आवेदन प्राप्त की संख्या भी अनिवार्य रूप से अंकित करना सुनिश्चित किया जाएगा. महाविद्यालय आवेदक अभ्यर्थियों के कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म संख्या को अपने लॉगिन में प्रविष्ट कर यह संतुष्ट हो लेंगे कि उक्त आवेदक का नामांकन किसी भी संस्थान में नहीं हुआ है. आवेदन की प्रक्रिया समाप्ति के बाद महाविद्यालय द्वारा स्कोरकार्ड में अंकित अभ्यर्थी के रैंक के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची तैयार कर महाविद्यालय के सूचना पटल एवं अन्य स्थानों पर स्पष्ट रूप से प्रकाशित और प्रदर्शित करते हुए आपत्ति आमंत्रण करेगा.

इन सारी प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्ति/आपत्तियों का निराकरण करते हुए महाविद्यालय द्वारा अंतिम मेधा सूची प्रसारित जारी की जाएगी. जिसे महाविद्यालय के सूचना पटल एवं अन्य स्थलों पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित/प्रकाशित किया जाएगा. महाविद्यालय द्वारा उक्त मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों के नामांकन की कार्रवाई समय पर सुनिश्चित करते हुए उसे समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाएगा और सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन में आरक्षण के प्रावधान का अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा.

17 से 19 जवरी तक आवेदन जमा होंगे: अभ्यर्थी 17 से 19 जनवरी तक आवेदन पत्र और शुल्क जमा कर सकते हैं. 20 से 21 जनवरी तक अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय में आवेदन जमा कराया जा सकता है. मेधा सूची का प्रकाशन 23 जनवरी को होगा, जबकि 24 से लेकर 28 जनवरी तक मेधा सूची के आधार पर नामांकन की तिथि होगी. 30 जनवरी को नामांकन के पश्चात समिति के पोर्टल पर अद्यतन कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details