बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ी राहत: असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अब 2 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन - पटना

बिहार के सरकारी कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक की बहाली के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है.

patna
पटना

By

Published : Oct 30, 2020, 10:45 PM IST

पटना: बिहार के सरकारी कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक की बहाली के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. अभ्यर्थी लगातार तिथी बढ़ाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद आखिरकार बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने डेट बढ़ाए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया.

23 सितंबर को बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में 4,638 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. 2 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख थी. इस बीच चुनाव और विभिन्न त्योहारों के कारण अभ्यर्थियों को जरूरी प्रमाण पत्र बनवाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. जिसे लेकर अभ्यर्थी तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे.

2 दिसंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
इसे देखते हुए अब बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने आवेदन करने की समय सीमा 1 माह के लिए बढ़ा दी है. भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेजने की आखिरी तिथि को भी 1 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. अब अभ्यर्थी 2 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जबकि भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी को भेजने की अंतिम तारीख अब 24 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details