पटना:दुनिया की प्रसिद्ध मोबाइल फोन निर्माता कंपनी एप्पल ने अपना नवीनतम आईफोन-11 भारत में बनाना शुरू कर दिया है. यह भारत से बनाया जाने वाला आईफोन का पांचवा मॉडल है. इस बारे में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुशी जाहिर की है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर खुशी जताते हुए कहा है कि एप्पल का भारत में बढ़ता उत्पादन या दर्शाता है कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा मोबाइल फोन निर्माण के विकास के लिए इतने प्रयास किए गए हैं और यह तो बस शुरुआत है.