बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब बिहार में भी करें सेब की खेती, इस किस्म के पौधे आपको कर देंगे मालामाल ! - patna latest news

सेब की खेती बिहार में भी की जा सकती है. जी हां, अगर आप हरमन 99 किस्म के सेब के पौधे (Hermann 99 Variety of Apple Plants) अपने प्रदेश में लगाते हैं तो यह अच्छा पैदावार देगा. देखें रिपोर्ट...

बिहार में भी करें सेब की खेती
बिहार में भी करें सेब की खेती

By

Published : Feb 27, 2022, 10:39 PM IST

पटनाः सेब.. सुनते ही हिमाचल प्रदेश या कश्मीर जेहन में आता होगा. सेब के बारे में ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि यह फल बर्फीले प्रदेश से ही आया होगा और यह सही भी है. लेकिन, अब आपको बता दें कि बिहार के किसान भी अब बड़े पैमाने पर सेब की खेती (Apple cultivation in bihar) करने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें-'इंटीग्रेटेड फार्मिंग' से सालाना 10 लाख की कमाई कर रहे गोपालगंज के मनीष तिवारी, 20 लोगों को दिया रोजगार

बिहार में सेब की खेती के लिए हिमाचल के हरमन शर्मा किसानों को पौधा उपलब्ध करवाते हैं. खास बात ये कि सेब के जिस किस्म के पौधे वे उपलब्ध कराते हैं, उसका नाम भी हरमन 99 है. किसानों को पौधे कुरियर के माध्यम से भेजे जाते हैं. बिहार के वैशाली, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, अरवल, दरभंगा, पूर्णिया सहित अन्य कई जिलों में बड़ी संख्या में किसानों ने सेब की खेती की है.

इसे भी पढ़ें- अब वैशाली की जमीन पर भी होगी कश्मीर और हिमाचल के मीठे सेब की खेती

किसानों कहते हैं कि सेब की खेती बिहार में भी हो सकती है. पटना में आयोजित बागवानी महोत्सव में शामिल होने पहुंचे अरवल धर्मेंद्र बताते हैं कि आज से करीब दो-तीन महीने पहले उन्होंने कुरियर के माध्यम से सेब के हरमन-99 किस्म के पौधे मंगवाकर लगाए थे. अब उसमें फूल भी लग रहे हैं. बेहतर पैदावार की उन्होंने उम्मीदें जताई है. साथ ही कहा कि बेहतर रिजल्ट मिलने के बाद और भी पौधे वे लगाएंगे.

किसानों को पौधे उपलब्ध कराने वाले हिमाचल के हरमन शर्मा बताते हैं कि वो 2007 से ही इस प्रयास में लगे हुए थे कि सेब की खेती अब दूसरे प्रदेशों में भी की जाए. उन्होंने बताया कि अधिकतम 40 से 45 डिग्री तापमान वाले प्रदेश में इसकी खेती हो सकती है. साल 2018 में उन्होंने एक पौधे को लगाया था, जिसके बाद पता चला कि इसे बिहार जैसे प्रदेश में सर्वाइव कर कर सकता है. उन्होंने बताया कि साल 2019 से वे पौधे के इस किस्म को लोगों को दे रहे हैं.

हरमन बताते हैं कि अब बिहार सरकार का उद्यान निदेशालय भी किसानों की मदद कर रहा है. अभी तक बिहार में 15 से 20 हजार सेब के पौधे किसानों ने लगाए हैं. वो चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रदेश में सेब की खेती करें. उन्होंने बताया कि किसानों को ऑर्डर उन्हें लगातार मिल रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details