बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में बनने वाले मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील - बिहार में 30 जनवरी को मानव श्रृंखला

फुलवारी से भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास ने मसौढ़ी में जन संपर्क कर लोगों से किसान आंदोलन के समर्थन में बनने वाले मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की.

पटना
पटना

By

Published : Jan 15, 2021, 6:10 AM IST

पटना(मसौढ़ी):30 जनवरी को शहीद दिवस पर महागठबंधन के सभी घटक दल पंचायत स्तर पर मानव श्रृंखला बनाकर किसान आंदोलन को समर्थन देंगे. जिसको लेकर गांव-गांव में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. ऐसे में मसौढ़ी में विभिन्न पंचायतों में महागठबंधन के सभी घटक के नेता और कार्यकर्ता जन संपर्क कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःरूपेश मर्डर से जुड़े हर राज खोलेगी 'भूरी आंख वाली लड़की', तलाश रही पटना पुलिस

लोगों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील
फुलवारी से भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास गुरुवार को मसौढ़ी पहुंचे. यहां उन्होंने गई गावों का दौरा किया और लोगों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की. विधायक ने कहा कि सरकार इस बार के सत्र को छोटा करने को लेकर विचार कर रही है. जिसका वामदाल पूरी मजबूती के साथ विरोध करेगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःअनसुलझी पहेली बना रूपेश हत्याकांड! पुलिस के हाथ अब तक नहीं लगे कोई भी सुराग

'30 जनवरी को होगा सीएम और डिप्टी सीएम के आवास का घेराव'
गोपाल रविदास ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को किसान विरोधी बिल के खिलाफ प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजना चाहिए. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details