पटना: राजधानी पटना में लिफ्ट हादसा हुआ है. फुलवारीशरीफ के हुलास विहार कॉलानी स्थित राधा कृष्ण अपार्टमेंट का लिफ्ट टूटकर अचानक नीचे गिर गया. इस लिफ्ट में सवार होकर तीन बच्चे नीचे आ रहे थे उसी दौरान अचानक हादसे का शिकार हो गए. इस घटना में तीनों बच्चे ठीक हैं लेकिन नीचे गिरने से उनके में पैर चोट आई है. वहीं इस घटना के बाद अपार्टमेंट में रह रहे लोग सहमे हुए हैं.
पटना में अपार्टमेंट का लिफ्ट टूटकर गिरा नीचे, बाल-बाल बचे तीन बच्चे - पटना में लिफ्ट हादसा
Lift Broke Down In Patna: पटना में एक अपार्टमेंट का लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गया है. हादसे के समय तीन लोग लिफ्ट में सवार थे. हालांकि इस हादसे में तीनों लोग सुरक्षित हैं.
Published : Jan 6, 2024, 12:59 PM IST
तीन मंजिल से नीचे गिरी लिफ्ट: बताया जा रहा है कि लिफ्ट तीन मंजिल से अचानक टूटकर नीचे गिर गई, जिसमें दीपक कुमार के पुत्र समेत तीन लोग सवार थे. इस घटना में तीनों बच्चे बाल-बाल बच गए हैं लेकिन उनके पैर में चोट आई है. वहीं लिफ्ट में सवार डॉक्टर दीपक कुमार के पुत्र श्रीयांस प्रकाश ने बताया कि "आज ही लिफ्ट मेंटेनेंस करके इंजीनियर गया था लेकिन जैसे ही हम तीन लोग नीचे जा रहे थे अचानक लिफ्ट टूटकर धड़ाम से गिर गया. हमलोगों को पैर में चोट आई है."
हादसे से लोगों में खौफ: बता दें कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, सभी ठीक है. प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताविक लिफ्ट जोरदार आवाज के साथ गिरा जिसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा की लिफ्ट में बच्चे थे जिसे किसी तरह बाहर निकला गया. हालांकि किसी को नुक्सान नहीं हुआ है. लोगों का कहना है कि यह हादसा लिफ्ट के बेहतर नहीं होने की वजह से हुआ है. लिफ्ट जब से लगा है तब से बिल्डर किसी तरह की देख-रेख नहीं कर रहा है.
पढ़ें-छपरा में डबल डेकर पुल का स्लैब गिरा, बाल-बाल बचे लोग, इंजनीयिर और कर्मी फरार