बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DIG transferred: अनुसुइया बनीं होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीआईजी, जयंतकांत को बेतिया डीआईजी की जिम्मेवारी - बिहार में आईपीएस का तबादला

बिहार सरकार के गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार बिहार में दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. आईपीएस अधिकारी अनुसुइया रणसिंह साहू को बिहार होमगार्ड व अग्निशमन सेवा के डीआईजी के पद पर तैनात किया गया है. वहीं 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी जयंत कांत को बेतिया का डीआईजी बनाया गया है.

बिहार सरकार
बिहार सरकार

By

Published : Mar 4, 2023, 10:55 PM IST

पटना:राज्य सरकार ने दो IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुसुइया रणसिंह साहू को बिहार होमगार्ड व अग्निशमन सेवा के डीआईजी के पद पर तैनात किया है. होमगार्ड के डीआईजी का दो दिन पहले ट्रांसफर हो गया था. उन्हें मुख्यालय में वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया था, जिसके बाद से यह पद खाली था.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, मानवजीत बने रहेंगे पटना SSP

शो कॉज किया गया थाः अनुसुइया 2006 बैच की आईपीएस अफसर हैं. वे तकनीकी सेवाएं में डीआइजी थीं. वहीं 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी जयंत कांत को बेतिया का डीआईजी बनाया गया है. आईपीएस अधिकारी जयंत कांत बिहार स्पेशल आर्म्ड फोर्स में डीआईजी के पद पर तैनात थे. उन्हें हाल ही में डीआईजी पद पर प्रमोशन मिला है. अब उन्हें बेतिया का डीआईजी बनाया गया है. मुजफ्फरपुर एसएसपी रहने के दौरान हाल ही में वहां के आईजी के द्वारा उनसे शो कॉज किया गया था. आरोप था कि आईजी की अनुशंसा के बगैर ही 9 थानेदारों का ट्रांसफर किया था.

शुक्रवार को भी हुआ था तबादलाः बता दें कि शुक्रवार को दो आईपीएस अधिकारी का तबादला किया गया था. राजीव मिश्रा को पटना का नया एसएसपी बनाया (Rajiv Mishra became new SSP of Patna) गया था. राजीव मिश्रा 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को आर्थिक अपराध इकाई का डीआईजी बनाया गया है. उन्हें अतिरिक्त प्रभार में मद्य निषेध के पुलिस उपमहानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details