बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Latest Bhojpuri Song: अनुपमा यादव और माही श्रीवास्तव का न्यू सॉन्ग 'छाती छेद कर दिही' रिलीज, Gun के साथ एक्ट्रेस का दिखा Killer Look - Singer Anupama Yadav

भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाती रहती हैं. माही का न्यू भोजपुरी सॉन्ग 'छाती छेद कर दिही' रिलीज हो गया है. सॉन्ग में माही का बोल्ड अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. यहां देखें सॉन्ग वीडियो...

भोजपुरी सॉन्ग छाती छेद कर दिही
भोजपुरी सॉन्ग छाती छेद कर दिही

By

Published : Jul 2, 2023, 1:25 PM IST

पटना:पॉपुलर सिंगर अनुपमा यादव एक से बढ़कर गानों से सभी का मन मोह लेती हैं. साथ ही भोजपुरी सेंसेशन एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी खूबसूरत अदाओं से सभी को दीवाना बना देती हैं. दोनों की ही सोशल मीडिया में गजब की फैन फॉलोइंग है, जिसके दम पर ये किसी भी गाने को हिट करा सकती है. माही की अदाओं के भोजपुरिया दर्शक दीवाने हैं. अनुपमा यादव और माही श्रीवास्तव एक साथ आ जाएं तो मजा दो गुना हो जाता है.

पढ़ें-Bhojpuri Movie tu tu main main: रितेश पांडेय की फिल्म 'तू तू मैं मैं' का ट्रेलर रिलीज, हॉरर और कॉमेडी का है बेजोड़ कनेक्शन

गैंगस्टर लुक में माही: एक बार फिर अनुपमा यादव के सॉन्ग 'छाती छेद कर दिही' पर माही श्रीवास्तव ने अपना धमाकेदार परफॉर्मेंस करके दिल जीत लिया है. यह सॉन्ग फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर आज रविवार को रिलीज किया गया है. गाने में माही का गैंगस्टर लुक भी देखने को मिल रहा है. गाने की शुरुआत में बुलेट पर सवार दिलफेंक आशिक माही श्रीवास्तव के पास आता है और प्रपोज करता है.

माही ने तमंचे के साथ किया डांस: किलर लुक में हाथ में तमंचा लिए पूरे एटिट्यूड में माही श्रीवास्तव कहती हैं कि 'हमके पटावे के देखा जनि सपना, तोहसे लेबल नाही मैच करे अपना, माथा सनकी त सफे मतभेद कर दिही, तोहर वाईट वाईट शर्ट पूरा रेड कर दिही, गोली मार के इयार छाती छेद कर दिही.' सिंगर अनुपमा यादव के इस सॉन्ग दर्शकों से काफी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. इसके गीतकार आशुतोष तिवारी, संगीतकार विक्की वॉक्स हैं. वीडियो निर्देशक आर्यन देव है और कोरियोग्राफी अशोक सम्राट ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details