बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बिहार के सभी अनुमंडलों में आज से एंटीजन जांच की सुविधा - बिहार के सभी अनुमंडलों में एंटीजन परीक्षण सुविधा

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य के 27 जिलों के अनुमंडल अस्पतालों तक एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है और मंगलवार सुबह तक शेष 11 जिलों के अनुमंडल अस्पतालों में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी.

Antigen testing
Antigen testing

By

Published : Jul 21, 2020, 9:08 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद सरकार भी आवश्यक सभी कदम उठा रही है. राज्य में आज से सभी अनुमंडलों में एंटीजन जांच की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाददताओं को बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

अनुमंडलों में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा
अनुपम कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में मंगलवार से सभी अनुमंडलों में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा प्रारंभ हो जाएगी. सभी महत्वपूर्ण अस्पतालों में सहयोग के लिए प्रशासनिक टीम तैनात कर दी गई है. यह मल्टी डिसिप्लीनरी टीम है, जिसमें प्रशासन और अस्पताल के लोग हैं. इससे चिकित्सकों को सहयोग मिलेगा और अस्पतालों का प्रबंधन और अधिक बेहतर होगा.

निशुल्क जांच करा सकेंगे लोग
अनुपम कुमार ने ये भी कहा कि इस सप्ताह के अंत तक सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा शुरू कराने का लक्ष्य है. जिससे कोई भी कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति बिना किसी समस्या के अपनी इच्छानुसार निशुल्क जांच करा सकेंगे. साथ ही, बिहार का रिकवरी दर काफी अच्छी स्थिति में है, इसलिए लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है.

ये भी पढ़ेंःकेंद्रीय टीम वापस लौटी दिल्ली, राज्य सरकार को दी यह नसीहत

बिहार में 2,584 एक्टिव कंटेनमेंट जोन
इधर, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य के 27 जिलों के अनुमंडल अस्पतालों तक एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है और मंगलवार सुबह तक शेष 11 जिलों के अनुमंडल अस्पतालों में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि बिहार में अभी 2,584 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं, इनमें 1,931 कंटेनमेंट जोन ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, जबकि 653 कंटेनमेंट जोन शहरी क्षेत्रों में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details