पटना: जिले में कोरोना वैक्सीन ट्रायल में शामिल लोग स्वस्थ हैं. वहीं वैक्सीन देने के 14 दिन के बाद उनके एंटीबॉडी जांच शुरू हो गई है. ऐसे में 30 लोगों का सैंपल आईसीएमआर भेजा गया है. इसके साथ ही शेष 20 लोगों का सैंपल भी जल्द ही भेजा जाएगा.
पहले चरण में वैक्सीन को माना गया सफल
ट्रायल करने वाली टीम में शामिल एक वरीय चिकित्सक ने बताया कि पहले चरण में वैक्सीन को सफल माना जा सकता है. जिन लोगों को वैक्सीन दी गई है उनमें से किसी में भी साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है और न ही कोई बीमार हुआ है. पटना एम्स के कई अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन देने और उन लोगों की मॉनिटरिंग का कार्य सौंपा गया था. इसमें एक टीम वैक्सीन देने से लेकर वैक्सीन लेने वाले लोगों की मॉनिटरिंग कर रही है.