पटना: बिहार के आतंकवाद निरोधक दस्ता ( Anti Terrorism Squad) ने मंगलवार को पटना के गर्दनीबाग से फर्जी तरीके से विदेशों में कॉल करने वाले दो लोगों को पकड़ा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अनिल चौरसिया और सुशील चौरसिया हैं. इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) ने इस संबंध में एटीएस (ATS) को सूचना दी थी.
यह भी पढ़ें-पेगासस की जासूसी नई नहीं, 125 साल से हो रही है फोन टैपिंग, सरकारों पर लगते रहे हैं इल्जाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध तरीके से विदेशों में कॉल करने वालों के संबंध में आईबी (IB) से मिली सूचना के बाद एटीएस ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में छापेमारी की. घंटों तक चली छापेमारी के बाद एटीएस ने अनिल चौरसिया और सुशील चौरसिया को गिरफ्तार किया.
एटीएस ने दोनों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया है. वे फर्जी एक्सचेंज चला रहे थे. इस संबंध में गर्दनीबाग थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि फर्जी एक्सचेंज के मामले में अनिल चौरसिया पहले से फरार चल रहा था.
सूत्रों के अनुसार दोनों बिहार के लोगों की बात विदेशों में रह रहे उनके परिजनों से कराते थे. आईएसडी कॉल करने में लगने वाले पैसे की तुलना में ये लोग कम पैसे में बात करा देते थे. इसके लिए वे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की मदद से अवैध तरीका अपनाते थे. आरोपियों द्वारा बहुत अधिक आईएसडी कॉल किए जाने की सूचना आईबी ने एटीएस को दी. इसके बाद एटीएस ने कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें-पेगासस विवाद : कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिराने में किसकी भूमिका?