बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: असामाजिक तत्वों ने शहीद स्मारक पर फहराया लाल झंडा, नगर वासियों में आक्रोश - News of polyganj

राजधानी से सटे बिक्रम बाजार के शहीद स्मारक पर असामाजिक तत्वों ने बीते दिन लाल झंडा फहरा दिया. इस बात का पता चलते ही नगर वासियों में आक्रोश भड़क उठा. वे शहीदों के अपमान को लेकर पुलिस से जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं, इस मामले पर भाकपा माले का कहना है कि यह झंडा उनके यूथ विंग का है. लेकिन उनके पार्टी के किसी सदस्य ने यह हरकत नहीं की है.

पटना में शहीद पर स्मारक पर लाल झंडा
शहीद स्मारक पर लाल झंडा

By

Published : Jan 17, 2021, 10:09 AM IST

पटना: राजधानी से सटे बिक्रम बाजार के शहीद स्मारक पर असामाजिक तत्वों ने बीते दिन लाल झंडा (सीपीआई एम एल के यूथ विंग का झंडा) फहरा दिया. शहीद स्मारक पर पार्टी विशेष के झंडे के फहराने से नगर वासियों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय असमाजिक तत्वों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस मामले में सीपीआई एमएल नेता ने इस हरकत की कड़ी निंदा की. साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय थाने से कर जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.

भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों की याद में बना शहीद स्मारक
दरअसल, 17 अगस्त 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान देश की आजादी में शहीद तीन वीर सपूतो की याद में स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा बिक्रम थाना के समीप चौक पर शहीद स्मारक निर्माण किया गया था. शहीदों के सम्मान में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय ध्वज फहरार कर उनके बलिदान को याद किया जाता है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर सीमांचल के उद्योगपतियों की नजर, ये है वजह

राजद ने की घटना की निंदा
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पालीगंज डीएसपी ने दोषियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया. वहीं, शहीद स्मारक पर पार्टी विशेष के झंडे के फहराने के मामले में राजद प्रखंड अध्यक्ष ने कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि जो देश के लिए प्राणों की आहुति देकर आजाद किए. उनके स्मारक पर ऐसा हरकत करना घोर निंदनीय है.

यह भी पढ़ें: बिहार में पहले दिन 18,122 लोगों को दी गई कोरोना की वैक्सीन, PMCH में नहीं आए एक भी कोविड के मरीज

शहीदों का अपमान है- राधे कृष्णा प्रसाद
वहीं, स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र राधे कृष्ण प्रसाद ने कहा कि शहीद स्मारक पर लाल झंडा फहरा कर असमाजिक तत्वों ने राष्ट्र के साथ शहीदों का भी अपमान किया है.उन्होंने बताया कि घण्टों पहले पुलिस से शिकायत किया गया था. लेकिन जब पुलिस नहीं आई तो स्थानीय लोगों ने लाल झंडे को खंभे से उतार दिया.

पार्टी को बदनाम करने की साजिश है- माले नेता
वहींं, इस मामले पर भाकपा माले बिक्रम प्रखंड कमिटी सदस्य शंकर पासवान ने मीडिया को बताया कि पार्टी को बदनाम करने के लिए असमाजिक तत्वों ने यह हरकत की है. असामाजिक तत्वों ने देश और शहीदों का अपमान किया है. उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details