बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: असामाजिक तत्वों ने चाय की दुकान में लगाई आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - tea shop fire

पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने एक चाय की दुकान में आग लगा दी. जिस कारण बगल का एक खैनी दुकान भी आग की चपेट में आ गया. इस आगलगी की घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

Anti social elements caught fire to tea shop in Patna
Anti social elements caught fire to tea shop in Patna

By

Published : Aug 6, 2021, 1:32 PM IST

पटना:राजधानी पटना में असामाजिक तत्वों (Anti Social Elements) का तांडव जारी है. ताजा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के गुलटेरा बाजार स्थित चाय दुकान (Tea Shop Fire) का है. यहां असामाजिक तत्वों ने एक चाय की दुकान में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि आग लगने की इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान (Loss of property worth lakhs) हुआ है.

यह भी पढ़ें -पुनपुन बाजार के कपड़ा दुकान में लगी आग, 65 लाख की क्षति का अनुमान

बताया जा रहा है कि शुक्रवार अहले सुबह तकरीबन 3 बजे असामाजिक तत्वों ने चाय की दुकान में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. जिसके कारण बगल का खैनी दुकान भी आग की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों ने इस आगजनी की सूचना पुलिस और दुकानदार को दी. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) ने इस पर काबू पाया. लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

पीड़ित निरंजन कुमार ने बताया कि रोज की तरह कल भी सभी लाइट बन्द कर लगभग रात 10 बजे घर चला गया था. हमें सुबह के तीन बजे जानकारी मिली कि आपकी दुकान में आग लगी हुई है. जब तक दुकान पहुंचा तो सारा सामान जल के राख हो चुका था. इस आगजनी में 15 हजार कैश सहित दो लाख की संपत्ति जल गई है.

वहीं, दुकान के बगल में स्थित एक खैनी की दुकान में भी आग लग गई. खैनी दुकानदार बिक्रम कुमार ने बताया कि मेरे दुकान में रखी साढ़े तीन लाख रुपये की खैनी जल गई. फिलहाल इस संबंध में दुकान मालिक ने स्थानीय थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है.

बिहटा थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली कि गुलेटरा बाजार में एक चाय की दुकान में आग लगी हुई है. जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं दुकानदार की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. जिसके आधार पर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें -Gaya News : इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान, जाने कैसे हुआ हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details